कौन है पाकिस्‍तान से आई सीमा हैदर? कैसे और कब आई भारत- सब कुछ जान लीजिए 1 लाख की सैलरी,

Seema Haider : कौन है पाकिस्‍तान से आई सीमा हैदर? कैसे और कब आई भारत- सब कुछ जान लीजिए

Seema Gulam Haider सीमा के अनुसार उसके पति का नाम गुलाम हैदर था। वह साल 2019 में सीमा को छोड़कर सऊदी अरब जा चुका है। सीमा का कहना था क‍ि उसका पति अक्‍सर उसको मारता पीटता था। बहरहाल सीमा के पति ने फेसबुक पर वीडियो पोस्‍ट करते हुए कहा क‍ि उसकी बीवी सीमा हैदर पाक‍िस्‍तान छोड़कर भारत चली गई है और उसके छोटे बच्‍चे हैं।

कैसे हुआ मामला हाइलाइट?

सीमा के अनुसार उसके पति का नाम गुलाम हैदर था। वह साल 2019 में सीमा को छोड़कर सऊदी अरब जा चुका है। सीमा का कहना था क‍ि उसका पति अक्‍सर उसको मारता पीटता था। बहरहाल, सीमा के पति ने फेसबुक पर वीडियो पोस्‍ट करते हुए कहा क‍ि उसकी बीवी सीमा हैदर पाक‍िस्‍तान छोड़कर भारत चली गई है और उसके छोटे बच्‍चे हैं। गुलाम हैदर ने पीएम नरेंद्र मोदी से मदद मांगते हुए सीमा को वापस पाकिस्‍तान भेजने की बात कही। वीडियो वायरल हुई तो करोड़ों लोगों को इस मामले का पता चला।

सीमा के बच्‍चे कहां है?

सीमा के अनुसार उसके बच्‍चे उसकी बहन के पास हैं। सीमा ने बताया है क‍ि उसके चार बच्‍चे हैं। अब उसकी बहन पाकिस्‍तान में बच्‍चों की देखभाल कर रही है।

सचिन के लिए क्‍या कहा सीमा ने?

सीमा गुलाम हैदर ने मीडिया से कहा है क‍ि अब सचिन ही उसका पति है। वह अपनी सारी जिंदगी सचिन के साथ ही भारत में रहना चाहती है। वहीं सचिन ने भी कहा क‍ि वह सीमा से प्रेम करता है और उसके साथ ही रहना चाहता है।

सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी भारत से लेकर पाकिस्तान तक में खूब सुर्खियां बटोर रही है. इसी बीच दोनों को तीन-तीन गुड न्यूज मिली हैं. एक गुजराती कारोबारी ने दोनों को 50-50 हजार प्रति माह नौकरी का ऑफर दिया है. एक मूवी डायरेक्टर ने भी उन्हें फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है. तो वहीं दोनों के यूट्यूब चैनल में भी सब्सक्राइबर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

सीमा हैदर और सचिन मीणा… आज की तरीख में शायद ही कोई ऐसा हो जो इन दोनों के नाम से वाकिफ नहीं है. दोनों की लव स्टोरी इन दिनों हर किसी की जुबान पर है. दोनों के इंटरव्यू लिए जा रहे हैं. न्यूज चैनलों से लेकर सोशल मीडिया, हर जगह सचिन-सीमा की प्रेम कहानी सुर्खियां बटोर रही है. इसी बीच अब दोनों के पास एक साथ तीन-तीन गुड न्यूज सामने आई हैं.

पहली गुड न्यूज ये है कि उन्हें गुजरात के एक कारोबारी ने नौकरी का ऑफर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कारोबारी की तरफ से कहा गया है कि दोनों को पचास-पचास हजार रुपये महीने की सैलरी पर नौकरी दी जाएगी.

दरअसल, जैसे ही यह खबर सामने आई कि सीमा-सचिन का परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है तो गुजराती कारोबारी ने दरियादिली दिखाते हुए उनकी मदद करने का निर्णय उन्होंने दोनों को 50-50 हजार रुपये प्रति माह पर नौकरी देने की पेशकश की है. यानि सीमा सचिन प्रति महीना 1 लाख रुपये उस कारोबारी के पास नौकरी करके कमा सकेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *