आज हमने अपने इस आर्टिकल में सुकन्या समृद्धि योजना 2022 | Sukanya Samriddhi Yojana Online Registration. इस योजना के तहत माता पिता के द्वारा अपनी बालिका की आयु 10 वर्ष पूरी होने से पहले निवेश खाता खोला जाता है।
यह निवेश खाता बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है। जिसमें बालिका के माता-पिता के द्वारा न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए प्रतिमाह निवेश के रूप में जमा किए जा सकते हैं |
अगर आप सुकन्या योजना में अपनी बेटी का खाता खुलवाते है तो आपको कम से कम 250 रूपए प्रतिवर्ष जमा करना होगा एवं 1.50 लाख से अधिक जमा नहीं कर सकते है। इसमें आपको 15 साल तक पैसा जमा करना होगा अगर आपको पैसो की जरूरत पड़ जाती है।
तो आप जमा की गई राशि का 50% निकाल सकते है तो आइये हम आप लोगो को सुकन्या समृध्दि योजना में आवेदन कैसे करते है एवं क्या क्या दस्तावेज लगते है इसके बारे में स्टेप by स्टेप बताते है।
सुकन्या समृद्धि योजना 2022 | Sukanya Samriddhi Yojana
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत परिवार अपनी 10 वर्ष की आयु की बेटी के लिए यह खाता खुलवा सकेंगे, SSY में बेटी के नाम पर बचत खाता खुलवाने के लिए आवेदक माता-पिता किसी भी राष्ट्रीय बैंक या पोस्ट ऑफिस में न्यूनतम 250 रूपये जमा करके इसे खुलवा सकेंगे |
और अधिक 1.50 लाख रूपये अपनी सुविधानुसार एक वर्ष के भीतर खाते में जमा कर सकेंगे, जिसे वह बालिका योजना के 21 वर्ष पूरे होने पर या बालिका के 18 वर्ष की होने पर भी अपनी शिक्षा को जारी रखने या शादी के लिए निकाल सकेगी।
Scheme | Sukanya Samriddhi Yojana |
Under | Central Government of India |
Registration | सुकन्या समृद्धि योजना रजिस्ट्रेशन 2021 |
खाता खोलने के लिए न्यूनतम धनराशि | 250 रूपये |
Check online | SSY Interest Rate calculator |
Beneficiaries | Girl children |
इस योजना के तहत सरकार के नए नियमों के अनुसार जिस बच्ची के नाम से अकाउंट है, वह जबतक 18 साल की नहीं हो जाती तबतक अपने खाते का संचालन अपने हाथ में नहीं ले सकती है|
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत एक परिवार की दो बेटियों को ही प्रदान किया जाता है यदि किसी परिवार में दो से अधिक बेटियां हैं तो इस योजना का लाभ केवल उन दो बेटियों को ही प्रदान किया जाएगा।
सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ (Benefits):
- कन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत देश के सभी माता-पिता अपनी बालिकाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए उनका बचत खाता खुलवाकर उसमे धनराशि जमा कर सकेंगे।
- योजना में अभिभावक अपनी 10 वर्ष तक की बलिका का किसी भी नेशनल बैंक या डाक घर में अकाउंट बनवा कर 250 रूपये या अधिकत्म अपनी स्थिति अनुसार 1.50 लाख रूपये तक की धनराशि बालिका के खाते में जमा करवा सकेंगे।
- बैंक खाते को जारी रखने के लिए अभिभावकों को 14 साल तक खाते में कम से कम 250 रूपये धनराशि प्रतिवर्ष जमा करने आवश्यक होगा।
- सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत मिलने वाले वेतन पर भी टेक्स मुफ्त है।
- 31 मार्च तक सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत निवेश करने पर आपको वित्तीय वर्ष के लिए छूट का फायदा प्रदान किया जाएगा।
- पीएम कन्या योजना में आवेदक बालिका को जमा की गई धनराशि पर 7.6% ब्याज दर प्रदान किया जाएगा।
- योजना के अंतर्गत एक परिवार की दो बालिकाओं को योजना का लाभ मिल सकेगा।
- SSY के तहत बालिका के 18 वर्ष पूरे हो जाने पर अपनी उच्च शिक्षा को जारी रखने के लिए यदि वह जमा की गई राशि निकलवाना चाहे, तो वह केवल 50% धनराशि ही खाते से निकलवा सकेंगी और बाकी की बची हुई धनराशि वह 21 वर्ष पूरे हो जाने के बाद ही बैंकों से प्राप्त कर सकेंगी।
- सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत इनकम टैक्स-80 सेक्शन C के तहत 1.50 हजार रूपये की राशि बैंक में जमा करवाने पर इनकम टैक्स पर छूट मिल सकेगी।
- यह राशि आपकी लड़की की शिक्षा या शादी में सहायता करेगी।
SSY 2021 Document Required:
- आधारकार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- अभिभावक (माता-पिता) एवं बालिका की पासपोर्ट साइज फोटो
- कन्या की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए |
Term & Condition:
- इस खाते को केवल एक बालिका ही खोल सकती है।
- इस बच्चे की अधिकतम आयु 10 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, 1 वर्ष की छूट अवधि दी जाती है।
- बच्चे के कानूनी अभिभावकों के केवल जैविक माता-पिता ही बच्चे की ओर से खाता खोल सकते हैं।
- एक माता-पिता या कानूनी अभिभावक अपनी बालिकाओं के लिए दो खाते तक खोल सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना Tax Benefits:
इनकम टैक्स अधिनियम 1961 के सेक्शन में एटीसी के अंतर्गत योजना के तहत जमा की जाने वाली धनराशि व्यास की राशि तथा मेच्योरिटी अमाउंट को टैक्स फ्री किया गया है। इस योजना के तहत योगदान पर सरकार द्वारा छूट प्रदान की गई है जो 150000 तक है। इसके तहत, ब्याज को क्रेडिट किया जाता है, जिसे वार्षिक आधार पर खाते में जमा किया जाता है।
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
- ऐक्सिस बैंक
- आंध्रा बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM)
- बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
- कॉर्पोरेशन बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)
- केनरा बैंक
- देना बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)
- स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP)
- स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM)
- इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)
- भारतीय बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
- आईडीबीआई बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- सिंडीकेट बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ)
- स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT)
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC)
- स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH)
- पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB)
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया Etc.
- आप अपनी बेटी का खाता इस योजना के तहत बैंक या डाकघर में जाकर खुलवा सकते हैं और आप इसमें ब्याज राशि साल के अंत में जमा कर सकते हैं।
- इस योजन में इंटरेस्ट रेट जनवरी 2021 से मार्च 2021 तक के लिए 7.6% हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए Apply करें:
- पहले आपको आरबीआई द्वारा 28 राष्ट्रीयकृत बैंकों में से किसी भी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर आपको सुकन्या समृद्धि योजना के विकल्प को खोजना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने योजना का Sukanya Samriddhi Yojana Online Form खुल जायेगा, यहां आपको अपनी तथा अपनी बेटी की सभी जानकारी दर्ज करनी होंगी। जैसे आपका एड्रेस प्रूफ, आपका परिचय प्रमाण पत्र, और आपकी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र आदि।
- आपको अपने सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके बाद आपको फॉर्म “सबमिट” करना होगा।
- इसके बाद आपको बैंक में आप की पहली जमा राशि को बेटी के खाते में डालना होगा और और प्रधानमंत्री सुकन्या योजना फॉर्म खाता चालू करवाना होगा।
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने का Process:
- आपको सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को डाउनलोड करना है।
- फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसमें दिए गए अनिवार्य जानकारी को आवेदन फॉर्म में भरे
- और जो उसमें डाक्यूमेंट्स लगने हैं, सब डाक्यूमेंट्स अटैच करें।
- फिर किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में वह फॉर्म दस्तावेजों के साथ जमा कर दें।
सुकन्या समृध्दि योजना में मिलने वाले ब्याज दर
1000 हर महीने जमा करने पर
- 15 साल में कुल जमा राशि 1,80000 होगा।
- अवधि पूरा होने पर आपको सभी मिलाकर 509000 लगभग मिलेगा।
2000 हर महीने जमा करने पर
- 15 साल में कुल जमा राशि 3 लाख 60 हजार होगा।
- अवधि पूरा होने पर आपको सभी मिलाकर 10 लाख 18 हजार रूपए लगभग मिलेगा।
3000 हर महीने जमा करने पर
- 15 साल में कुल जमा राशि 5 लाख 40 हजार रूपए होगा।
- जो अवधि पूरा होने के बाद सभी मिलाकर 15 लाख 27 हजार रूपए के लगभग मिलेगा।
4000 हर महीने जमा करने पर
- 15 साल में कुल जमा राशि 7 लाख 20 हजार रूपए होगा।
- जो अवधि पूरा होने के बाद ब्याज मिलाकर 20 लाख 35 हजार रूपए के लगभग मिलेगा।
5000 हर महीने जमा करने पर
- 15 साल में कुल जमा राशि 9 लाख रूपए होगा।
- जो अवधि पूरा होने के बाद 25 लाख 40 हजार रूपए के लगभग मिलेगा।
Conclusion / निष्कर्ष:-
आशा करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। और इस पोस्ट मे मैंने सुकन्या समृद्धि योजना 2022 | Sukanya Samriddhi Yojana Online Registration हरियाणा कौशल रोजगार निगम इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है।
इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो |अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |
इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website: rojgarmarket.com पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |
Find More Latest Updates
ITBP Constable / HC Telecommunication Online Form
UP Metro Various Post Online Form
Dr RML IMS Lucknow Various Post Online Form 2022
Airforce Agniveer Vayu 01/2023 Online Form
Welcome to this official website of Rojgarmarket
There are many websites similar to the name of Sarkari Result, so you have to be careful, to open the real SarkariResult website, just open WWW.Rojgarmarket .Com and after Rojgarmarket .Com must be checked, for all kinds of updates related to jobs.
For you our Mobile App which is also available for free on Google Play, Apple Store and Microsoft Store, as well as you can connect with us on our social media accounts: Twitter, Facebook, Instagram, Koo, Telegram , available on Youtube.
If you really want to earn money by playing Teen Patti game then you download this application on your smartphone today.
https://www.xorsix.com